अवधनामा संवाददाता
डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की
सहारनपुर। गंगोह में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी पर कार्य न करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधानों ने आज जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
आज अखिल भारतीय पंचायत संगठन से जुड़े ग्राम प्रधान राजेश कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए बताया कि ब्लॉक गंगोह में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन नहीं कर रहे है, जिस कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लॉक गंगोह के ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हैं, जब उनके पास किसी कार्य से संपर्क किया जाता है, तो वह उनके साथ दुर्व्यवहार करते है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकारी कार्यो को सही अंजाम न देने वाले और विकास में बांधा बन रहे ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल पदमुक्त किया जाये, क्योंकि इनकी कार्यशैली को लेकर ग्राम प्रधानों में रोष बना है। यदि उनके विरूद्ध कार्रवाई न की गयी, तो ग्राम प्रधान उनके खिलाफ मोर्चा खोलने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राजेश कुमार, सुखबीर सिंह, अरविंद कुमार, नसीब, इरफान, शिव कुमार, संदीप कुमार, वाजिद अली आदि प्रधान मौजूद रहे।