अवधनामा संवाददाता
आज़मगढ़। अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला इकाई द्वारा महराजगंज जिले के निचलौल थाने पर नौजवान सभा के प्रांतीय मंत्री अमजद शाह की थाने में बर्बर पिटाई और मऊ में कम्युनिस्ट नेता प्रेमनाथ राय के साथ की गयी पुलिसिया बदसलूकी के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी,भगतसिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना लागू करो,लेखकों,कलाकारों,
पत्रकारों का उत्पीड़न बंद करो,अमजद शाह का उत्पीड़न करने वाले निचलौल थानाध्यक्ष को बर्खास्त करो आदि नारे गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने लगाया।
नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मो0शेख ओबैदुल्ला ने कहा कि महराजगंज जिले के निचलौल थाने में नौजवान सभा के नेता अमजद शाह द्वारा गाँधीवादी तरीके से अग्निवीर योजना के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने के बाद साम्प्रदायिक आधार पर बर्बर पिटाई एवं अमानवीय व्यवहार की हम कड़ी निंदा करते हैं।हम मांग करते हैं कि थानाध्यक्ष पर वैधानिक कार्यवाही की जाये और उन्हें तत्काल निलंबित किया जाये।
इस मौके पर उपस्थित रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव ने कहा कि देश व प्रदेश में राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्ता के इशारे पर उत्पीड़न किया जा रहा है।इसी कड़ी में कम्युनिस्ट नेता प्रेमनाथ राय के साथ मऊ में पुलिस द्वारा घोर बदसलूकी की गयी।
नौजवान सभा के संरक्षक एवं भाकपा राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि जिस तरह देश मे सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़,पूर्व आईपीएस आर बी शिवकुमार,पत्रकार जुबैर आदि की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक आवाज को कुचलने का कुत्सित प्रयास है जिससे लोग शासन और सत्ता का विरोध न कर सकें।
छ सूत्रीय मांगों का राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।इस मौके पर इसकफ अध्यक्ष शफीक अहमद,नौजवान सभा के जिलामंत्री राजीव यादव,मो0सऊद,मुजम्मिल जाहिद अली,रहीम,आफताब अहमद,विवेक रावत,अहमद फरहान,आफताब,पप्पू आदि उपस्थित रहे।