राहत कार्यो के माॅकड्रिल प्रदर्शन का डीएम ने किया निरीक्षण 

0
104

 

 

अवधनामा संवाददाता

रुदौली अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आपदा प्रभावित क्षेत्र पूरे मंहगू मजरे सण्डरी रूदौली में आयोजित में बचाव-राहत कार्यो के माॅकड्रिल प्रदर्शन का निरीक्षण किया।
  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल अट्ठारह बाढ़ प्रभावित ग्राम है जिनमें सदर तहसील में 10, सोहावल तहसील में एक तथा रुदौली तहसील में 7 ग्राम आते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी ग्रामों में बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान व बाढ़ आने के पश्चात बचाव की सभी तैयारियां संबंधित विभागों द्वारा पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि यदि सही समय पर सभी आवश्यक बचाव कार्य एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तो बाढ़ के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर सम्बंधित थाना व तहसील टीम तहसील रूदौली व सम्बंधित प्रभारी निरीक्षक पर्याप्त राजस्व व पुलिस कर्मियों सहित नाव, लाउड स्पीकर, लाइफ जैकेट, लाइफ व्याय, रिम, स्ट्रैचर, सेफ्टी हेलमेट, बाॅडी प्रोटेक्टर युक्त तथा गोताखोर व नावित सहित पूरी टीम अभ्यास स्थल पर उपस्थित रही। माॅकड्रिल प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य विभाग अभ्यास स्थल पर मॉक ड्रिल में रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार का तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। इस अवसर पर खान पान की व्यवस्था हेतु एक पूर्ति निरीक्षक, आपूर्ति स्टाफ द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री देने का अभ्यास भी किया गया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अभ्यास स्थल पर पशु चिकित्साधिकारी व स्टाॅफ के साथ पशुओं के उपचार, टीकाकरण वैक्सीनेशन आदि कार्य के लिए घटना स्थल पर उपस्थित रहे।  इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी साफ सफाई व्यवस्था हेतु घटना स्थल पर सफाई कर्मी व सफाई नायक पूरी यूनिफार्म में उपस्थित रहे व प्रभावित स्थलों पर फागिंग व ब्लीचिंग का छिड़काव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रूदौली अभ्यास स्थल पर बचाव एवं राहत हेतु अस्थायी स्थल पर दो टैंकर पानी उपलब्ध कराया गया। पुलिस विभाग के प्रत्येक घटना स्थल पर स्टैगिंग एरिया स्थल पर पुलिस आरक्षियों के साथ सम्बंधित प्रभारी निरीक्षक उपस्थित राहत एवं बचाव कार्य सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा मॉक ड्रिल  अभ्यास किया गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  महेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी रुदौली, सहित स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here