अवधनामा संवाददाता
लाखो खर्च के बाद भी चोपन सिंदुरिया मार्ग हुआ बदहाल गढ्ढों मे तब्दील ।
चोपन/सोनभद्र सिंदुरिया मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे दवा इलाज के लिए जाना इन दिनों लोगों के लिए दुश्वार हो गया है। चोपन बैरियर से लेकर सिंदुरिया तक लगभग एक किमी सड़क इन दिनों गढ्ढो में तब्दील हो गया है। जिसमे कीचड़युक्त गढ्ढे हैं जिधर देखे कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। जिससे होकर राहगीर व मरीज चलने को विवश है।जबकि उक्त सड़क कुछ वर्ष पहले ही स्टेट कनैक्टिविटी योजन्तर्गत लगभग 96 लाख की लागत से बना लेकिन बनते ही मार्ग पूरी तरह से जर्जर व गढ्ढायुक्त हो गया है। जिससे सबसे अधिक परेशानी वहाँ के निवासियों के साथ साथ मरीजो को झेलना पड़ रहा है वहीं अब जबकि बरसात शुरू हो गई है ऐसे में स्कूली बच्चों को भी इस रास्ते पर चलना परेशानी भरा हो रहा है कभी कभी तो एम्बुलेंस भी इन रास्तों में फस जाता है। आलम यह है कि बाइक सवार भी गीरकर चोटिल हो रहे है। हल्की बरसात होते ही पूरी सड़क कीचड़ से लबालब भर जा रहा है। गढ्ढा इस कदर है कि आये दिन गाड़ियों का जाम लगना आम बात हो गयी है,दुकानदार व राहगीर परेशान है। वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि जब से इस क्षेत्र में बालू की साइटें चलनी शुरू हुई तब से हम लोग गढ्ढायुक्त कीचड़ से भरी सड़क पर चलने को विवश है परंतु कोई सुधि लेने वाला नहीं है। वहीं जानकारों ने बताया कि कार्यदायी संस्था को पांच वर्ष तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी है। परन्तु बिगत छः माह से यह सड़क गढ्ढायुक्त है लेकिन अभी तक कोई मेंटेनेंस नहीं किया गया जिसको लेकर स्थानीय लोगो मे आक्रोश है लोगो ने स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये चोपन सिंदुरिया मार्ग की सड़क की जांच करवाते हुए तत्काल बनवाने की मांग किया है।
Also read