स्वच्छता पखवाड़ा 2022 का आगाज,

0
184

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली ब्लॉक बी परियोजना, एन सी एल में दिनाँक 16/6/2022 हुआ है। ब्लॉक बी परियोजना के कल्याण विभाग द्वारा लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न ऐक्टिविस्टज़ करवायी गई । पूरे महाप्रबंधक कार्यालय के पास सिल्वर जुबली पार्क में वॉल पेंटिंग की जा रही है। लोगों को साफ सफाई और स्वच्छता बरकरार रखने की नसीहत भी दी जा रही है। इसी क्रम में बच्चों एवं परियोजना के रहवासियों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं।

इसमें जिंगल बनाओ प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता , पोस्टर-पेंटिंग,  वॉल पेंटिंग आदि प्रमुख रूप से शामिल है। महाप्रबंधक, ब्लॉक बी कार्यालय द्वारा  स्वच्छता संबंधी वॉल पेंटिंग बनाने के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी ।
इसी क्रम में प्रथम 20 प्रविष्टियों को कॉलोनी के आसपास की दीवारों को चित्रकारी सजाने के लिए आमंत्रित किया गया.  वायु प्रदूषण, जल का महत्व, स्वास्थ्य नगरीय ठोस अपशिष्ट, जल-मल, साफ सफाई, स्वच्छता एवं कोविड-19 आदि विषयों पर बच्चों एवं रहवासियों ने वॉल पेंटिंग कर अपने आसपास खाली दीवारों पर स्वच्छता संबंधी जन जागरूकता फैलाने वाले संदेश और आकर्षक भित्ति चित्र एवं वॉल पेंटिंग बनाई. इसी तरह स्वच्छता रैली भी निकाली गई.
ब्लाक बी महाप्रबंधक सईद ग़ोरी के मार्गदर्शन में  दीवारों पर पेंटिंगस तैयार की गई और उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों के सुझाव और तरीकों को अमल में लाया जाएगा। महाप्रबंधक ने संदेश दिया कि जलवायु परिवर्तन में आजीविका को नष्ट करने, पलायन व संघर्ष को बढ़ावा देने और बच्चों व युवाओं के लिए अवसरों को कम करने की क्षमता है। असंतुलन को कम करने के लिए एकमात्र समाधान स्वयं से शुरुआत करना है। इनमें अपने ऊर्जा उपयोग और बिलों को कम करना, अधिक खपत में कटौती, जीवाश्म ईंधनों का कम उपयोग, नवीकरणीय ऊर्जा को महत्व देना और विशेष रूप से हमारे जीवन से सिंगल यूज प्लास्टिक को हटाना शामिल है।
  वॉल पेंटिंगस का उद्घाटन ब्लाक बी महाप्रबंधक श्री सईद ग़ोरी  ने किया.इस अवसर पर कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी, परियोजना अधिकारी श्री वी॰ के॰ सिन्हा, स्टाफ अधिकारी श्री परवेज मोहम्मद, नोडल अधिकारी (सीएसआर) श्रीमति सुमनलता डहरीया, समस्त यूनियन प्रतिनिधि एवं एमटी सीडी अक्षय राव पवार उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here