अवधनामा संवाददाता(श्रवण चौहान)
गिर सकती है गाज क्या असंद्रा थाना प्रभारी पर दर्ज होगा मुकदमा?
हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने अभद्र टिप्पणी को किया स्टिंग
बाराबंकी। बाराबंकी के असंद्रा थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह के बिगड़े बोल योगी मोदी को कहा रडुओ की सरकार है तब तक महिलाओं से बच के रहो हम भी महिलाओं को लेकर फर्जी लोगो को जेल भेज रहे है , इस बात के पुख्ता सबूत भी हैं जिसकी वीडियो भी हमारे संवाददाता श्रवण चौहान के पास मौजूद है आइए आपको पूरा मामला सिलसिलेवार तरीके से समझाते हैं, असंद्रा थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने एक क्षेत्रीय पत्रकार को थाने पर बुलाया था बुलाने का उद्देश्य था की पत्रकार ने बाराबंकी पुलिस के द्वारा किए गए गुड वर्क की खबर प्रकाशित की है जिसकी कटिंग असंद्रा थाने में तैनात एक महिला आरक्षी के व्हाट्सएप पर भेज दिया जिसके बाद महिला आरक्षी आग बबूला हो गई, जिस संबंध में थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय पत्रकार को थाने पर बुलाया महिला आरक्षी और पत्रकार को आमने सामने किया जिसके बाद पत्रकार तथा महिला आरक्षी अपनी अपनी बात रखें जिसमें पत्रकार की गलती नहीं पाई गई , महिला आरक्षी को थाना प्रभारी ने भेज दिया इसी दौरान उन्होंने पत्रकार को नसीहत देते हुए कहा कि रडुओ की सरकार है जब तक ,तब तक महिलाओं से बच के रहो हम भी महिलाओं के मामले में फर्जी लोगो को जेल भेज रहे है मजबूरी है। इसके अलावा उन्होंने कई उदाहरण दिए फिलहाल इस तरीके की कार्यशैली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति बिल्कुल भी सही नहीं है।
भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश बाराबंकी ने दिया लिखित शिकायत:-
आपको बता दें कि भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश , प्रमोद तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा ,मुकेश शर्मा मंडल महामंत्री कोठी पिछड़ा मोर्चा, पत्रकार श्रवण चौहान समेत अन्य ने पुलिस अधीक्षक को इस पूरे मामले की लिखित शिकायत करते हुए थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, शशांक ने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को भी इस मामले में अवगत कराया। उन्होंने बताया है कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो माननीय मुख्यमंत्री से भी मिलने का काम किया जाएगा, इसके अलावा बता दे कि भाजपा कार्यकर्ताओं में थाना प्रभारी के खिलाफ काफी ज्यादा आक्रोश है मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा कार्यकर्ता शांत बैठेंगे नहीं। जिला अध्यक्ष शशांक का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे नेता तो योगी आदित्यनाथ हैं ही इसके अलावा गोरखपुर मठ के महंत है जहां से मेरी श्रद्धा जुड़ी हुई है मेरे श्रद्धा पर ठेस पहुंची है कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए।
ऐसे पुलिसकर्मियों के ऊपर होना चाहिए कार्यवाही:-
बता दें कि थाना प्रभारी असंद्रा ध्यानेंद्र प्रताप सिंह इस तरीके की भाषा उपयोग करेंगे विश्वास नहीं हो रहा है ऐसे पुलिस कर्मियों के ऊपर विभागीय कार्यवाही करने के साथ-साथ मुकदमा भी पंजीकृत किया जाना चाहिए ऐसे पुलिसकर्मी सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं।
Also read