अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। स्थानीय लोक सभागार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय की देखरेख में स्वच्छ विद्यालय एवं ऑपरेशन कायाकल्प का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह उपस्थित रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तत्पश्चात स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद श्रीमती एकता सिंह ने समस्त ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय को प्रथम प्राथमिकता देने पर जोर दिया तथा जनपद का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा सेंगर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद स्वच्छ विद्यालय जिसका चयन ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात ऐप के माध्यम से सत्यापन के पश्चात ओवराल 14विद्यालय को सब कैटेगरी में सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक अभियंता विश्वजीत राय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर डीपीआरओ रणविजय सिंह सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार त्रिपाठी सहायक अभियंता विश्वजीत राय जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव बीईओ दरियाबाद उपस्थित रहे।
Also read