अंधेरे में डूबे कई इलाके,पाकिस्‍तान समेत देश के दूसरे हिस्‍सों में भी बाढ़ से हालात बेहद खराब कर

0
110

 

क्‍वेटा। पाकिस्‍तान में इन दिनों कई जगहों पर हुई भारी बारिश जानलेवा साबित हो रही है। दक्षिण पश्चिम पाकिस्‍तान समेत देश के दूसरे हिस्‍सों में इसकी वजह से आई बाढ़ ने हालात बेहद खराब कर रखे हैं। पाकिस्‍तान की डिजास्‍टर मैनेजमेंट एजेंसी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम पाकिस्‍तान में इसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है जिसमें औरतें और बच्‍चे शामिल हैं। इसके अलावा कई मकानों की छत भारी बारिश की वजह से ढह चुकी है।

मैनेजमेंट ने इस बात की आशंका जताई है कि में दक्षिण पश्चिम बलूचिस्‍तान मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। कई जगहों पर लोग पानी के बीच फंसे हुए हैं, जिनको निकालने की भी कोशिश की जा रही है। वहीं बाढ़ में कई लोगों के बह जाने की वजह से इस बारे में सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बलूचिस्‍तान में सेामवार को शुरू हुई बारिश के मंगलवार को भी जारी रहने से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। कई घर तबाह हो चुके हैं और कई लोगों की कोई खबर नहीं है।

ता दें कि जून से शुरू हुई बारिश अब तक देश भर में 38 लोगों की जान ले चुकी है और इसकी वजह से देशभर में 200 से अधिक मकान तबाह हो चुके हैं। हाल ही में ब‍लूचिस्‍तान में एक बस भारी बारिश की वजह से सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी थी। इसमें करीब 19 लोगों की जान चली गई थी। बाढ़ की वजह से देशभर में अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। बाढ़ की वजह से अब तक बलूचिस्‍तान में कई पेड़ भी उखड़ चुके हैं।

सड़कें तबाह हो चुकी हैं। बलूचिस्‍तान में इसकी वजह से बिजली के खंभों के उखड़कर गिर जाने से काफी बड़ा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। भारी बारिश को देखते हुए बसों की सर्विस को भी रोक दिया गया है। देश के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में इस इलाके में भारी बारिश के अलावा ओले भी पड़ सकते हैं। ऐसे में यहां के लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ जाएंगी।

बता दें कि बलूचिस्‍तान में अधिकतर घर मिट्टी के बने हैं। ये इलाका काफी पिछड़ा हुआ है। कबिलाई संस्‍कृति के लिए पहचाने जाने वाला ये इलाका काफी लंबे समय से पाकिस्‍तान सरकार की अनदेखी को झेल रहा है। यहां पर लंबे समय से सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन भी चल रहा है। इसकी वजह यहां के लोगों का पुलिस द्वारा जबरन गायब कर देना भी रहा है। लोगों का आरोप है कि सरकार और सेना के इशारे पर ही उन्‍हें निशाना बनाया जाता रहा है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here