अवधनामा संवाददाता
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप की जांच की मांग ेे
आजमगढ़। डाक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण अक्सर मरीजों के मौत के मामले का प्रकरण देखने को मिलता है ऐसा ही एक मामला जनपद के रमा ट्रामा सेंन्टर के द्वारा लापरवाही के कारण पिता की मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए एक पीड़ित ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। पीड़ित ने पूरे प्रकरण की जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। नगर पंचायत अजमतगढ़ राजीवनगर के रहने वाले अनिल कुमार का कहना है कि अपने
पिता लालचंद की तबीयत खराब होने जिसमे अचानक से पेट में दायें तरफ दर्द होने लगा। तब अपने पिता को उसी समय अपने निजी वाहन में लेकर नारौली स्थिर रमा ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। मेरे पिता को डा० पंकज शर्मा द्वारा देखा गया और बोले की आपके पिता का एक नश ब्लाक है इनको हार्ट अटैक आया है। इनको तत्काल छल्ला डालना पड़ेगा और आपरेशन करके रिंग लगाया गया फर भी
आराम नही मिला। डा० पंकज शर्मा से बार-बार पूछने पर बताया गया कि इनको हार्ट अटैक नहीं है। इनको गैस की समस्या है फिर फिर उन्होंने बताया कि इनको निमोनिया है और मेरे पिता की हालत बिगड़ती गई 6 जून को 3ः00 बजे के आस-पास डा० पंकज शर्मा के घोर लापरवाही से उनकी मृत्यु हो गयी।