विदाई में निहित होता है कार्य और आचरण का प्रतिबिंब

0
77

 

अवधनामा संवाददाता

जौनपुर । होमगार्ड्स कम्पनी सुइथाकला के सौजन्य से स्थानांतरित बीओ प्रेम चन्द सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। ज्ञात हो कि श्री सिंह का तबादला बदलापुर के लिए हो जाने के उपरांत खुटहन से स्थानांतरित बीओ बिरेन्द्र सिंह को सुइथाकला में तैनाती मिली है। कम्पनी कमाण्डर जगदम्बा प्रसाद तिवारी और पी.सी. प्रवीण सेन उपाध्याय की अध्यक्षता में थाने पर तैनात होमगार्ड्स कर्मियों ने बी.ओ. प्रेम चन्द्र सिंह को विदाई देकर उनके 14वर्षाे के सफल कार्यकाल की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अर्सिया चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी सेवाकर्मी की विदाई में उसका कार्य और आचरण का प्रतिबिंब निहित होता है जो सहकर्मियों के प्रेम रूपी विदाई के रूप में परिलक्षित होता है। कार्यालय प्रभारी  रवि शंकर भारती ने कहा कि विदाई से जहां एक ओर स्थानांतरित अधिकारी कर्मचारी अपने सहकर्मियों के ह्रदय में स्थान बना लेता है वहीं सहकर्मी भी विदाई देकर अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। विदाई समारोह में मीडिया प्रभारी प्रेम नाथ शुक्ला ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर रवीन्द्र नाथ सिंह,सन्तोष तिवारी,निर्मल मौर्य, मेवा लाल बिन्द, सन्तोष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here