पालिथीन प्रयोग न करने की दिलाई गयी  शपथ

0
45

 

अवधनामा संवाददाता

जौनपुर। नगर के लोहिया पार्क में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद की ओर से आयोजित पॉलिथीन बैग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री   गिरीश चंद्र यादव यादव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माया  अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा कायस्थ कल्याण समिति के उपाध्यक्ष दयाल शरण श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । दीपक पाठक देव द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया   फ्रेंड ग्रुप द्वारा पॉलिथीन जागरूकता नुक्कड़ नाटक किया गया । राज्यमंत्री  ने अपने उद्बोधन में आम जनमानस से अपील किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और नगर को साफ सुथरा बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान भी हुआ राज्य मंत्री, माया टंडन सहित गणमान्य लोगों ने सड़क पर भी पॉलिथीन उठा कर जागरूकता का संदेश दिय । डॉ0 अंजना सिंह कायस्थ कल्याण समिति के प्रदीप अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव सभासद नंद लाल यादव सरस गौड़   गौरव श्रीवास्तव संगत संगत कायस्थ कल्याण समिति राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव मधुकर तिवारी  सहित सामाजिक संस्थाएं कर्मचारी गण अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो 02जेएनपी। नगर के लाहिया पार्क में पालिथीन जागरूकता कार्यक्रम को ष्षुभारंभ करते अतिथि।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here