अवधनामा संवाददाता
आसपा व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
सहारनपुर। सीएचए कर्मचारियों को नियमित किए जाने को लेकर राजस्थान में प्रदर्शन कर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी के विरोध में आज आसपा व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उन्हें तुरन्त रिहा किए जाने की मांग का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
आज आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और राजस्थान में कार्यकर्ताओं के साथ सीएचए कर्मियों के समर्थन राजस्थान मंे प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर की गिरफ्तार के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी को सौंपते हुए बताया कि राजस्थान में सीएचए कम्पनी द्वारा लगभग 28000 कर्मचारियों को कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों से नियमित किए जाने का वादा किया गया था, परन्तु लेकिन इन कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। इसके विपरीत कांग्रेस की गहलोत सरकार कर्मचारियांे को हटाने का प्रयास कर रही है, जिसको लेकर चंद्रशेखर उन छात्रों के धरने में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनको रात्रि में ही होटल से गहलोत सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद से भीम आर्मी में भारी रोष है, जिसके चलते आज भीम आर्मी व आसपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने चंदशेखर को शीघ्र रिहा न किया, तो वह सहारनपुर सहित विभिन्न जनपदों को बंद कराने का काम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालों में कमल सिंह वालिया, प्रवीन गौतम, विनय कुमार, दीपक बौद्ध, कर्मबीर सिंह, शाहनवाज, बबलू जाटव, रविन्द्र गुर्जर, सतीश गौतम, अशोक, विमल गौतम, संदीप गौतम, मौहम्मद अहसान, सुमित कश्यप, जॉनी गौतम, फजलुर्रहमान, अनुज सहगल, अनुज, मेहताब गुर्जर, विशाल, सतीश, वसीम, मसरूफ चौधरी, सचिन खुराना, संजीव प्रधान, अभिषेक आदि मौजूद रहे।