क्षतिग्रस्त मार्गो से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू होने पर पार्षदों ने जताया आभार

0
91

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। ईद उल अजहा पर्व एवं कांवड़ यात्रा के मद्देनजर क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक किए जाने का कार्य नगर निगम द्वारा आरंभ कर दिया गया है, जिस पर पार्षदों ने महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए मौके पर पहुंचे निगम अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही सड़कों को दुरूस्त करने की मांग की।
गौरतलब रहे कि ईद उल अजहा व कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए गहरी सीवर लाइन खोदे जाने के कारण क्षतिग्रस्त मार्गो को यथाशीघ्र ठीक किए जाने की मांग करते हुए पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल नगरायुक्त व महापौर संजीव वालिया से मिला था। पार्षद मंसूर ने बताया कि अम्बाला रोड के दर्पण सिनेमा के सामने टीसीसी कम्पनी और जेएसपी कम्पनी ने कार्य किया है, लेकिन उक्त मार्ग का बड़ा बुरा हाल है। जगह-जगह गड्ढे व मिट्टी का भराव होने के कारण आमजन को दिक्कत हो रही है, यही स्थिति मिगलानी बिल्डिंग, आनंद नगर, सराय फ़ैज़ अली, वाल्मीकि बस्ती की बनी है, जहां पर सड़कों की हालत बद से बदतर हो गयी थी। आये दिन यह मार्ग दुर्घटनाओं का सबब बन रहा था, जिस पर पार्षदों के प्रतिनिधि मण्डल ने शीघ्र ही मार्ग को दुरूस्त किए जाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन महापौर व नगरायुक्त को सौंपा था। उन्होंने कहा कि पुल कम्बोहान, पुल बंजारान व आतिशबाजान की सड़के अत्याधिक क्षतिग्रस्त है और बरसात के कारण इन मार्गो पर चलना पूरी तरह दुश्वार हो गया था। लकड़ी नक्काशी के कार्य में यह मार्ग मुख्य है। जिस पर निगम अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही सड़कों का कार्य दुरूस्त किए जाने का आश्वासन दिया गया था। इसी के चलते दर्पण सिनेमा के सामने वाले मार्गो से मिट्टी उठाने का कार्य आज निगम द्वारा आरंभ कर दिया गया है, जिस पर पार्षदों सोनू ज़ैदी, सईद सिद्दीकी, नय्यर ज़ुबैरी, हाजी ज़ुबैरी, बहार ज़ुबैरी, कलीम ज़ुबैरी, हाजी रियाज़, चौधरी शकील, हाजी युसुफ, चौधरी शरीफ, मुखिया रशीद, चोधरी नानू, पप्पू, तंज़ीम बक्शी, फरीद अब्बास, सय्यद इरफान, सुहैल, मामू खलीक ने निगम अधिकारियों का आभार जताया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here