हिण्डाल्को में एलपीजी गैस सिलेंडर से संबंधित सुरक्षा जागरुकता शिविर का आयोजन

0
159
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/रेणुकूट हिण्डाल्को रेणुकूट में सेफ्टी 360 के अंतर्गत ऑफ द जॉब सेफ्टी टास्क फोर्स एवं रेणुकूट गैस सर्विस के संयुक्त तत्वावधान में घरेलू गैस सिलेंडर के सम्बंधित दो दिवसीय सुरक्षा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड प्रयागराज से आये वरिष्ठ अधिकारी एवं ट्रेनर सौम्यदीप दत्ता ने महिलाओं एवं बच्चों समेत गेस्ट हाउस के कुकिंग स्टाफ को घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया तथा रसोई में खाना बनाते समय गैस के सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला मंडल अध्यक्षा लक्ष्मी नागेश एवं विशिष्ट अतिथि सीमा मल्होत्रा उपस्थित रहीं।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन शिविर का आयोजन हिण्डाल्को ऑडिटोरियम में किया गया जहां घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं, बच्चों समेत हिण्डाल्को गेस्ट हाउस के कुकिंग स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर में गैस सिलेंडर के प्रयोग का तरीका, सावधानियां इत्यादि के बार में जानकारी दी गई। ट्रेनर सौम्यदीप दत्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत एक वीडियो संदेश के माध्यम से की जिसमें सिंलेडर की स्थिति को हमेशा उर्ध्वाधर अवस्था में रखना, गैस-चूल्हे को सिलेंडर से हमेशा 6 इंच ऊपर किसी समतल स्थान पर रखना, आसपास खुला वातावरण रखना, रात को सोते वक्त रेग्युलेटर को बंद रखना, प्रत्येक पांच वर्ष में पाइप बदलना एवं अंत में एलपीजी में किसी भी प्रकार के रिसाव होने पर घबराएं नहीं तथा रेग्युलेटर, बर्नर नॉब्स बंद रखे, आग के स्त्रोतों को बुझा दें, बिजली के स्विच बंद कर दें। तत्पश्चात् तत्काल प्रभाव से एलपीजी वितरक या फिर हेल्पलाइन नंबर 1906 पर कॉल करने संबंधी तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाई गईं। इसी प्रकार दूसरे दिन मिताली क्लब हाउस में आयोजित शिविर में भी कॉलनी परिसर में रहने वाली महिलाओं एवं बच्चों को इससे सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उनके लिए क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। क्विज़ में जीतने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि लक्ष्मी नागेश द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर हिण्डाल्को सुरक्षा विभाग से पवन कुमार, विक्रम सिंह, रेणुकूट गैस सर्विस के प्रोपराइटर रितेश कुमार राकेश, प्रबंधक प्रभात मेहता, गोडाउन इंचार्ज पन्नालाल, टेक्नीशियन मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here