प्रदेश की 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य- जेपीएस राठौर

0
62

 

अवधनामा संवाददाता

सहकारिता मंत्री ने बूथ सशक्तिकरण अभियान को दी गति
बाराबंकी। प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) जेपीएस राठौर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करके इतिहास रचेगी। कहा कि आजमगढ़ एवं रामपुर लोकसभा सीट जीतने के बाद रायबरेली और मैनपुरी के किले भी ध्वस्त होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान के जरिये अपने सांगठनिक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी है। कमजोर बूथ पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
सहकारिता मंत्री शुक्रवार को जैदपुर विधानसभा के करौंदी खुर्द बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में विभिन्न योजनाओं का लाभ जाति व धर्म देखकर नहीं अपितु उनकी पात्रता के हिसाब से दिया जाता है।बताया प्रधानमंत्री मोदी के पहले पांच साल अपेक्षाओं के रहे जबकि दूसरे शासन काल के पांच साल आकांक्षाओं के हैं। उन्होंने जनधन योजना, उज्ज्वला, सौभाग्य, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के फायदे गिनाए।बताया कि सामूहिक विवाह योजना में शीघ्र ही एक लाख रुपये की धनराशि मुहैया कराई जाएगी। कहा कि एक देश एक राशनकार्ड योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।कहा जैसे-जैसे विपक्ष भाजपा के विरोध में एक जुट हो रहा है, वैसे-वाईए देश की जनता भाजपा के पक्ष में लामबंद हो रही है। देश का स्वर्णिम युग चल रहा है। भारत विश्वगुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा किसानों की असली हितैषी है। प्रतिवर्ष 82 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजने का काम मोदी सरकार कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने जिले में कई विकास योजनाओं से लोगो को रूबरू कराया। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कमजोर बूथों पर संगठन द्वारा किये गए प्रयासों की जानकारी दी। सहकारिता मंत्री ने बोजा, बलछट एवं जैदपुर कस्बा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सभी जगह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अमरीश रावत, मनोज वर्मा, विजय आनंद बाजपेई, संदीप गुप्ता, अरविंद मौर्य, आशुतोष अवस्थी, रवि रावत, अरुण वर्मा, प्रवीण सिंह सिसौदिया, संजय अवस्थी, गुलाब सिंह रावत, सुरजीत पाल, गुड्डू वर्मा, मीनू सिंह मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here