सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध सरकार का उचित फैसला

0
60

 

अवधनामा संवाददाता

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के साथ प्लास्टिक एसोसिएशन ने की बैठक

सहारनपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से लगे प्रतिबंध पर प्लास्टिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से बैठक कर सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
पुल खुमरान स्थित एक सभागार में प्लास्टिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक में क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डीसी पांडे, अभियंता महेंद्र कुमार एवं संजय जयसवाल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि इस मामले मे किसी भी उद्यमी का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा। जिस पर एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक सुरेश कुमार त्यागी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा की सरकार ने जो 19 आईटस के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है, वह उचित है। सहारनपुर एसोसिएशन के सभी सदस्य इन सभी 19 आइटम के व्यापार से या उत्पादन से नहीं जुड़ा हुआ है और हम सभी सदस्यों ने सरकार का सहयोग करते हुए भविष्य में भी इन सभी प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का व्यापार ना करने का वचन दिया है। वरिष्ठ संरक्षक अशोक छाबड़ा एवं संस्था के सचिव नरेश कुमार ने भी संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको पर्यावरण अनुकूल कार्य करते रहना चाहिए और हम सभी प्लास्टिक निर्माता एवं खुदरा व्यापारी सरकार का साथ देने में तत्पर हैं। हम सभी 1 जुलाई से बैन की गई सभी 19 आइटम ओं का बहिष्कार कर चुके हैं और हम सब मिलकर जनजागरण कर रहे हैं और सभी को बता रहे हैं कि सरकार ने जो 19 आइटम्स को बैन किया है, वह बिल्कुल सही सोच है। बैठक में सहारनपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन जुनेजा, कोषाध्यक्ष निखिल कुकरेजा, गुरबख्श चावला, गौरव शाह, रोहित छाबड़ा, रोहित कुकरेजा आदि सभी मौजूद रहे। बैठक के उपरांत एक नुक्कड़ नाटक का भी चौकी माली गेट के पास प्रदर्शन किया गया, जिसमें कलाकारों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही अच्छे नाटक का प्रदर्शन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here