बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
118

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट द्वारा पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक को सम्बोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता बाराबंकी को दिया गया।
प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बाराबंकी की बदहाल विद्युत व्यवस्था एवं विभाग की लापरवाही के कारण बंकी देवा सहित सभी नगर पंचायतों में विद्युत आपूर्ति तो ग्रामीण क्षेत्र की होती है किंतु विद्युत बिल शहरी क्षेत्र का लिया जाता है। घटिया किस्म के  उपभोक्ताओं के घरों में लगे स्मार्ट मेट्रो की रीडिंग जंपिंग से अत्याधिक बिल आने से हो रही समस्याओं को सही किया जाए। रोस्टर के अनुसार जनपद बाराबंकी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाए। चेकिंग के नाम पर हो रही धांधली के रोके जाने, विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर की घटिया आपूर्ति में लगे विद्युत स्मार्ट मीटर की रीडिंग जंपिंग के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से हजारों उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसकी शासन द्वारा जांच भी कराई जा रही है।किसानो व्यापारियों युवाओं छात्रों और आम जनमानस को विद्युत कई तरफ से हो रही समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा गया। यदि जल्द ही निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साहिल जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम बाराबंकी नगर अध्यक्ष मोहम्मद रफीक बाराबंकी नगर उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता नगर अध्यक्ष बंकी मोहम्मद वसीम  नगर उपाध्यक्ष अकमल
मोहम्मद शिबू  सुनील सिंह गुलाम हुसैन मोहम्मद हुसैन चंद्र का प्रकाश आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here