लाखों रुपये की लागत से बनी नाली पहली बारिश में ही ध्वस्त, गुणवक्ता की खुली पोल

0
146

 

अवधनामा संवाददाता

विकास खंड तमकुहीराज के सिंदुरिया बुजुर्ग का मामला
कुशीनगर। विकास खंड तमकुहीराज के ग्राम पंचायत सिंदुरिया बुजुर्ग में गांव की पानी के निकासी के लिये लाखों रुपये की लागत से बनी नाली पहली बारिश में ही धाराशाही हो गयी। जिससे उक्त नाली के निर्माण में मानक व गुणवक्ता की पोल खुल गयी। अब ग्रामीण नाली की मानक व गुणवक्ता की जांच की मांग कर रहे है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत द्वारा उक्त ग्राम पंचायत में गांव की पानी की निकासी के लिये नाली का निर्माण अप्रैल महीने में ही कराया गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि नाली के निर्माण में घोर अनियमितता व मानक की अनदेखी की गई।जिसकी शिकायत भी किया गया था।लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव व प्रधान द्वारा ग्रामीणों के शिकायत को अनदेखी करके उक्त नाली का निर्माण कराई गई तथा लाखों रुपये भुगतान भी करा लिया गया।जिसका परिणाम यह निकला कि पहली बारिश में ही नाली ध्वस्त हो गई।ग्रामीण सुरेंद्र यादव, योगेश गुप्ता, उमेश यादव, वर्मा प्रसाद, अवधेश कुशवाहा आदि का कहना है कि नाली निर्माण में हुई अनियमितता की जांच कराई जाय तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई हो। इस सबंध में प्रधानपति जाहिद हुसैन का कहना है कि नाली निर्माण में गुणवक्ता व मानक के अनुरूप निर्माण कराया गया है, रंजिशवश कुछ लोगों ने नाली को गिराया है। खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है, पता करा रहे हैं। अनियमितता हुई होगी तो कार्यवाई अवश्य होगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here