अवधनामा संवाददाता
बेलहरा बाराबंकी। सरकार की ओर से चलाई जा रही फ्री एंबुलेंस सेवा 108, 102 जहां लोगों को दुर्घटनाओं से लेकर प्रसव पीड़िता तक को अस्पताल पहुंचा रही हैं, वहीं 102 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव होने से परिवार में खुशी की लहर है। एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव होने से परिवार ने एम्बुलेंस कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छेदा अंतर्गत रंजीतपुर गांव निवासी आशा देवी पत्नी पिंटू को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद पिंटू ने 102 एंबुलेंस से सहायता मांगी सहायता मिलने के बाद 102 एंबुलेंस गांव रंजीतपुर पहुंची। गांव से निकलने के कुछ ही दूर प्रसव पीड़ित महिला को अत्यधिक पीड़ा हुई जिसके बाद एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी रिंकू प्रसाद व चालक रामअवतार के साथ आशा की मदद से एंबुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया, जिसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने जच्चा-बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छेदा में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया है। सुरक्षित प्रसव कराने के लिए परिवार ने एम्बुलेंस कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया है।
Also read