अवधनामा संवाददाता
ऐतिहासिक जीत के संकल्प के साथ जिला कार्यसमिति सम्पन्न
बाराबंकी। भाजपा की एक दिवसीय जिला कार्यसमिति मंगलवार को सागर इंस्टीट्यूट में सम्पन्न हुई। लोकसभा के चुनाव में ऐतिहासिक जीत के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई बैठक में एक राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया। पिछली कार्यवाही की पुष्टि हुई। आगामी कार्ययोजना पर मंथन हुआ। समापन सत्र में दिवंगत कार्यकर्ताओं के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गयी।
प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रत्येक बूथ पर जाकर मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां गिना रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का भाजपा अपने बूथ पर उत्सव मनाती है जबकि समाजवादी पार्टी का उत्सव सैफई में होता था।
उन्होंने कहा कि जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लक्ष्य आधारित जो कार्य किया है उसी के चलते दुनिया मे भारत की साख भी बढ़ी है। कहा कि महामारी के दौरान भाजपा के सर्वाधिक नेता, मंत्री और कार्यकर्ता कोरोना की चपेट में आए, इनमें से कई ने अपने जीवन से हांथ धोया। इसके बावजूद भाजपा के कार्यकर्ता महामारी के दौरान सड़को पर सेवा करते रहे, जबकि विपक्ष वातानुकूलित कमरों और ट्विटर तक ही सीमित रहे। प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की दोबारा सरकार बनाकर विपक्ष के भ्रामक प्रचार को आइना दिखा दिया है। उन्होंने मोदी सरकार के महिला सशक्तिकरण, राम मंदिर निर्माण सहित अनेकों योजनाओं से कार्यसमिति को रूबरू कराया। सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि उपचुनाव में अखिलेश का गढ़ रहा आजमगढ़ तथा आज़म खाँ का गढ़ रामपुर दोनो ध्वस्त हो गए हैं। सांसद ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ताओं की चिंता सिर्फ भाजपा ही करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए दुगने उत्साह से जुटने का आह्वाहन किया। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल होने के नाते कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता का मतलब अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की सेवा है। महामन्त्री गुरुशरण लोधी ने राजनैतिक प्रस्ताव सदन के सम्मुख रखा। जिसका अनुमोदन अरविंद मौर्य ने किया।सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया। सन्चालन संदीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत, जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, बैजनाथ रावत, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, अवधेश श्रीवास्तव, विवेकानन्द पांडेय, शशि श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, पवन सिंह रिंकू, रचना श्रीवास्तव, डॉ रामकुमारी मौर्य, अमरीश रावत, शीलरत्न मिहिर, रोहित सिंह, शेखर हयारण, मनोज वर्मा, सर्वेश अवस्थी, करुणेश वर्मा मौजूद रहे।
Also read