एनसीएल जयंत स्टेडियम में हुआ आरोहण 2022 का भव्य समापन

0
174

 

अवधनामा संवाददाता

40 दिन के स्पोर्ट्स शिविर में 3750 बच्चों ने 16 खेल व अन्य विधाओं में लिया प्रशिक्षण
सोनभद्र/सिंगरौली रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत स्टेडियम में कंपनी के वार्षिक स्पोर्ट्स शिविर आरोहण-2022 का भव्य समापन  हुआ । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए 3 हज़ार से अधिक बच्चों की ऊर्जा, उत्साह एवं मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरा स्टेडियम सराबोर हो गया । आरोहण 2022 का आयोजन बेहतर शारीरिक,  मानसिक व आध्यात्मिक विकास को समर्पित एनसीएल के मुहिम “उमंग” के तहत संपन्न हुआ है |
समापन समारोह के दौरान  सीएमडी एनसीएल  भोला सिंह, कलेक्टर सिंगरौली  आर आर मीणा, निदेशक (तकनीकी/ संचालन एवं कार्मिक),एनसीएल डॉ अनिंद्य सिन्हा, कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा  सुचंद्रा सिन्हा, कंपनी जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई महासचिव ,मुख्यालय से विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण, विभिन्न परियोजनाओं के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), कम्पनी स्तरीय कल्याण समिति एवम खेल समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल  भोला सिंह ने आरोहण-2022 के दौरान इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को विधिवत प्रशिक्षण देने और उनका ध्यान रखने के लिए टीम एनसीएल व सभी प्रशिक्षकों को बधाई दी | सिंह ने कहा कि आरोहण समर कैंप के दौरान बच्चों द्वारा अनुशासित होकर की गयी मेहनत और यहाँ से विभिन्न विधाओं में प्राप्त किया गया प्रशिक्षण भविष्य में बच्चों की पूंजी बनेगा और वे बड़े से बड़ा कार्य भी आत्मविश्वास के साथ कर सकेंगे |  सिंह ने कहा कि खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से शरीर व मन दोनों ही सुदृढ़ होते हैं और हम बेहतर ढंग से राष्ट्र निर्माण में सशक्त भूमिका निभा सकते हैं | श्री सिंह ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में आरोहण का स्वरूप और भी विस्तृत होगा और बड़ी संख्या में बच्चे इससे लाभान्वित होंगे |
समापन समारोह में उपस्थित कलेक्टर सिंगरौली  राजीव रंजन मीणा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों के जोश एवं उत्साह को देख कर बेहद प्रसन्नता हो रही है | उन्होंने टीम एनसीएल को इस भव्य समर कैम्प के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे शिविरों से निकलकर बच्चे भविष्य में राज्य स्तरीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद व देश का नाम रोशन करते हैं । उन्होंने आरोहण को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बताया और कहा यहाँ से मिली सीख जीवन भर बच्चों को काम आएगी |
इस दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि आरोहण के दौरान इतनी बड़ी संख्या में बच्चों ने 40 दिन तक अपनी रुचि के खेल व अन्य विधाओं को सीखने में जीतोड़ मेहनत की है जो बच्चों के बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बुनियाद का काम करेगी | डॉ सिन्हा ने कहा कि आरोहण की सफलता ने समाज के समग्र उत्थान की दिशा में कंपनी की मुहिम को और भी सशक्त किया है |
कार्यक्रम के दौरान श्रमिक एवं अधिकारी संघ के प्रतिनिधियों ने ‘आरोहण’ की सफलता के लिए एनसीएल प्रबंधन,सभी प्रशिक्षकों व बच्चों की सराहना की और अपने संगठन की ओर से हमेशा की तरह कंपनी की समाज कल्याण की  गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया |
15 मई से 26 जून 2022 तक चले इस 40 दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर के दौरान लगभग 3750 बच्चों ने विभिन्न खेलों, आर्ट्स और क्राफ़्ट व सांस्कृतिक क्षेत्र की 16 अलग अलग विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस वर्ष के शिविर में विशेष रूप से बास्केट बॉल, स्केटिंग, कराटे, तैराकी व पत्रकारिता को भी शामिल किया गया था । शिविर के दौरान 105 प्रशिक्षकों ने बच्चों का  मार्गदर्शन किया ।
*बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति*
‘आरोहण-2022’ के समापन समारोह में प्रतिभागी बच्चों ने विगत 40 दिनों में अलग-अलग विधाओं में सीखे गए गुरों का शानदार प्रदर्शन किया । ऊर्जा से भरे बच्चों ने शानदार थीम आधारित नृत्य, गायन व कबड्डी की प्रस्तुतियों से दर्शक दीर्घा में बैठे गणमान्यों की खूब तालियां बटोरी । यहाँ पर आर्ट्स और क्राफ्ट शिविर में भाग लेने वाले बच्चों ने मनमोहक कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई थी |
*सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों व शिविरों को मिला सम्मान*
इस अवसर पर आरोहण शिविर के दौरान अपनी-अपनी  विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 100 बच्चों, 3 सर्वश्रेष्ठ आरोहण शिविरों और सभी 105 प्रशिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया ।
इस दौरान भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा वडोदरा, गुजरात में दिनांक 16-19 जून 2022 तक आयोजित पहली मास्टर्स ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप’22 में डिस्कस थ्रो और हैमर थ्रो में दो स्वर्ण पदक जीतने पर एनसीएल मुख्यालय की श्रीमती इन्दु बाला को भी सम्मानित किया गया  |
कार्यक्रम के अंत में  लगभग 3000  से अधिक बच्चों ने जोश व उत्साह से भरा जंबल मार्च कर सभी अतिथियों का अभिवादन किया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here