Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhआजमगढ़ की पांचों विधानसभा में पहुंचे धर्मेन्द्र यादव मतदाताओं से की मुलाकात,...

आजमगढ़ की पांचों विधानसभा में पहुंचे धर्मेन्द्र यादव मतदाताओं से की मुलाकात, चुनाव में समर्थन को दिया धन्यवाद

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज लोकसभा सदर की पांचों विधानसभाओं में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की। हर विधानसभा में समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। धर्मेन्द्र यादव ने लोगों से मिल लोकसभा उपचुनाव में दिये गये समर्थन के बावत लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान वे छतवारा, मेंहनगर, खरियानी, चक्रपानपुर, इटौरा, सठियांव, मुबारकपुर, जीयनपुर, सगड़ी, बनकट आदि बाजारों में आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में दिए गए प्यार, स्नेह, आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया।
बताते चलें कि आजमगढ़ लोकसभा सदर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 312768 मत पाकर विजई घोषित हुए। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 304089 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे। इसी तरह बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 266210 मत पाकर तीसरे नंबर के लिए संतोष करना पड़ा। सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव नजदीकी मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ से 8679 मतों से पराजित हो गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular