प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिता में 10 विजेता प्रतिभागी को किया गया सम्मानीत

0
114

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद के हुसैनगंज में एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिता, समूह चर्चा, गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ भागीदारी की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक श्री विनोद पाठक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि किसी भी राष्ट्र के लिए सबसे जरुरी हैं, उस देश की पहचान और उस देश की समृद्धि। हमारा भारत देश भी अखंड हैं और विश्व में श्रेष्ठ हैं। हमारे देश में विभिन्न धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं बावजूद इसके हमारे देश में लोगों के बीच एकता और एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना देखने को मिलती हैं।

इस मौके पर विभाग द्वारा विषयांतर्गत एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही जवाब देने वाले 10 विजेता प्रतिभागियों राधेश्याम, अनिल प्रजापति, लालटू, राजबली यादव, सूरज, जयप्रकाश, सुरेंद्र, पूनम, अनिकेत और मुकेश को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रजनीश चंद्र गुप्ता, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, संतोष, अनिल, बृजेश सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here