प्रवेश व परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में छात्रों ने दिया धरना

0
94

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। बोर्ड परीक्षा फीस, व प्रथम वर्ष के नए प्रवेश व परीक्षा फार्म को ले कर छात्रों ने की जमकर नारेबाजी कुलपति की गाड़ी रोक सौंपा मांग पत्र की न्याय की मांग डीएजी.पी.कलेज समस्त छात्र व छात्राएं ने कहा की महाविद्यालय द्वारा अवैध से मनमानी फीस परीक्षा फार्म (बोर्ड फीस) के नाम पर वसूली की जा रही है जबकि हम सभी छात्र व छात्राएं प्रथम सेमेस्टर में ही परीक्षा (वार्षिक फीस फीस जमा कर दिये है । और प्रथम वर्ष के प्रवेश परीक्षा का फार्म अभी तक नहीं भरा जा रहा है। छात्र संगठन ने मांग की है कि परीक्षा फीस के नाम पर अवैध वसुली तुरन्त बन्द की आय और प्रथम वर्ष के नए प्रवेश फार्म भरने व प्रवेश लेने की कृपा करे । कुलपति ने छात्रों की समस्याओं को जल्द दूर करने का दिया आश्वासन । छात्र संगठन ने अवैध वसूली को बंद कराने की मांग की अन्यथा छात्र संगठन वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी। इस अवसर परविकास यादव रोहित यादव सुनील कुमार मिंटू यादव रिंकेश पांडे अखिलेश पांडे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here