मंसूर नगर क्षेत्र में पानी की ख़राब पड़ी टंकियों को लेकर लोगों में रोष।क्षेत्र में पानी को लेकर त्राहि त्राहि।

0
127
सी एम के आदेशों का उल्लंघन
संवाददाता। लखनऊ। प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के। डी एम को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने खराब पड़े हैंडपंप ठीक कराने को लेकर।चालू हैंडपंप को भी लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं।इसी के साथ ही साथ जिलों के बड़े संबंधित अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए। पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश भी दिए हैं। इसी के साथ-साथ सी एम ने शहरी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के मुताबिक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।इसके बाद भी राजधानी के कश्मीरी मोहल्ला वार्ड स्थित मंसूर नगर के लाल कोठी के पास गली में लगी हुई पानी की  टंकियां महज़ शो पीस बन कर रह गई है।यह पानी की टँकीया बीते लंम्बे समय से ख़राब पड़ी हुई हैं।इन टंकियों की तरफ़ कोई भी ज़िम्मेदार ध्यान नहीं देता है।कुछ टंकियां तो ग़ायब भी हो चुकी हैं।उनके स्थान पर केवल उनके चबूतरे ही बचे हुए हैं।स्थानीय पार्षद भी अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से  असफल साबित हो रहे हैं।इस सम्बंध में उनका कहना है कि उनके पास बजट नहीं है।बजट न होने की दुहाई दे कर स्थानीय पार्षद अपना पलड़ा झाड़ते नज़र आ रहे हैं।जबकि तसवीरें साफ़ साफ़ क्षेत्रीय नागरिकों की परेशानियों को बयान करने । विभागीय अधिकारियों की  लापरवाही की हकीकत, असफलताऔर लापरवाही को बयान करने के लिए काफ़ी हैं।तस्वीरों से साफ़ ज़ाहिर होता है कि स्थानीय लोगों को पानी भरने के लिए कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here