सात लड़कियों की शादी करा मनाया ज्ञानचंद आजाद का जन्मदिन

0
157

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। ज्ञानचंद आजाद फाउण्डेशन के तत्वावधान में पूर्व कमिश्नर ज्ञानचंद के 72वें जन्म दिवस के उपलक्ष में सात नवयुवक व युवतियों को सामुहिक विवाह संपन्न कराया गया और नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
दिल्ली रोड स्थित बामियान बौद्ध विहार अंबेडकरपुरम में ज्ञानचंद आजाद फाउंडेशन के तत्वाधान में बौद्ध विहार संरक्षक व संस्थापक पूर्व कमिश्नर ज्ञानचंद आजाद के 72 वे जन्मदिवस पर सात नवयुवक व युवतियों को शादी के पवित्र बंधन में बांध विदा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व ज्ञानचंद आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के मिशन को सही मायने में ज्ञानचंद आजाद ने धरातल पर उतारा है और उन्हीं की विचारधारा पर चलते हुए इस सफल आयोजन के आयोजक सतीश गौतम बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक संजय गर्ग ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर, तथागत महामानव गौतम बुद्ध व संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज को नमन करते हुए ज्ञानचंद आजाद के साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए भावुकता पूर्ण कहा कि जो बात सत्यता की कसौटी पर खरी उतरती है, उसी बात को मानना चाहिए। उन्होंने सभी से सतीश गौतम जैसे संस्कार पैदा करने की बात कही तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों पर बल दिया। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्रीमती सपना कश्यप ने भी विचार रखे। नगर विधायक राजीव गुंबर ने बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने की अपील करते हुए कहा कि बाबा साहेब की जय जयकार करने से अच्छा है उनके पदमार्ग पर चलें तथा ज्ञानचंद आजाद के जन्मदिन पर आयोजित हो रही शादियां ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी प्रेमभाव व समानता बढ़ती है। उन्होंने आयोजक सतीश गौतम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में बोलते हुए सतीश गौतम ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वह अपनी ओर से कुछ नहीं बल्कि अपने पिताजी के नक्शे कदम पर चलते हुए बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में गायक मुकेश कुमार ने ज्ञानचंद आजाद के जीवन पर आधारित गीत सुनाकर माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सर्वसमाज के सात नवयुवक व युवतियों को बौद्ध रीति रिवाज से शादी कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर ससम्मान विदा किया गया तथा हाल ही में सम्पन्न हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन संस्थापक श्रीमती सावित्री आजाद व सचिव श्रीमती इंदु गौतम ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान सहायक कृषि निदेशक पवन कुमार, सीडीपीओ डॉ० अनिता सोनकर, युवराज गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, रामपाल सिंह गौतम, जेपी सिंह, संजीव नौटियाल, शिवकुमार, सुमित बौद्ध, पत्रकार एसडी गौतम, साधुराम, शेरसिंह, राममेहर जयंत, जगराम, भीमभरोसे बौद्धाचार्य, रघुवीर सिंह व श्रीमती ममता बौद्ध, समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईएएस मामराज सिंह व संचालन गणेश प्रसाद ने किया।़

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here