सबा कमर अभिनीत ‘बागी’ का ज़िंदगी  के डीटीएच प्‍लेटफॉर्म्‍स पर होगा प्रसारण 

0
107
मुंबई : ‘ज़िंदगी गुलज़ार है’, ‘ऑन ज़ारा’ और ‘सदके तुम्‍हारे’ जैसे शोज के साथ ज़िंदगी को हाल ही में डीटीएच पर एक वैल्‍यू-ऐडेड सर्विस के रूप में लॉन्‍च किया गया था। ज़िंदगी ऐसे कंटेंट की पेशकश करने में अग्रणी रहा है, जो अलग हटकर होते हैं और विभिन्‍न देशों में पसंद किये जाते हैं। इसी दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुये, ज़िंदगी अपनी एक और नई पेशकश ‘बागी’ को लॉन्‍च करने जा रहा है। ‘बागी’ फौजिया बातूल ऊर्फ कंदील बलोच की ऑनर किलिंग की एक दुखद दास्‍तां है और इस निर्मम हत्‍याकांड ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इसका प्रसारण 28 जून से शाम 7 बजे टाटा प्‍ले, डिश टीवी और डी2एच पर इसकी डीटीएच सेवाओं पर शुरू होने जा रहा है।
इसमें फौजिया बातूल की लीड भूमिका सबा कमर निभा रही हैं। यह बलोच के एक अनोखे गांव की एक युवा लड़की की कहानी है, जो अभिनेत्री बनना चाहती है। ‘बागी’ कंदील बलोच के रूप में उसकी अपनी पहचान पाने के रास्‍ते में आने वाली बाधाओं से उसके संघर्ष की कहानी है। इस कहानी का उद्देश्‍य स्‍वर्गीय सोशल मीडिया सेंसेशन को मानवीय दृष्टिकोण प्रदान करना है, जिसे वह नफरत नहीं मिलनी चाहिये थी, जो उसे मिली।
शो में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुये सबा कमर ने कहा, “कंदील का व्‍यक्तित्‍व ऊर्जावान एवं उत्‍साही था। वह एक सार्वजनिक हस्‍ती थी और अपने बोल्‍ड एवं मुखर प्रकृति की वजह से वह हमेशा ही सुर्खियों में रही। उसकी जिंदगी पर अक्‍सर लोगों की नजर रहती थी। मैंने जब स्क्रिप्‍ट पढ़ी तो कंदील के साहसी और प्रखर व्‍यक्तित्‍व के साथ फौरन ही जुड़ाव महसूस करने लग गई। ‘बागी’ उसके निडर जीवन को बिल्‍कुल सटीक तरीके से दिखाता है। परदे पर एक ऐसे निडर किरदार को निभाने का मौका मिलना मेरे लिये एक जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है और जिंदगी द्वारा इसके डीटीएच सर्विसेज पर इस सीरीज की एक बार फिर से पेशकश करने के मौके पर मैं उत्‍साहित होने के साथ ही नर्वस भी हूं।”
शो के बारे में बताते हुये, शैलजा केजरीवाल, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ज़ी स्‍पेशल प्रोजेक्‍ट्स ने कहा, “बागी असल जिंदगी की एक कहानी है जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र में शख्सियतों की संवेदनशीलताएं दिखाई गई हैं। समाज सोशल मीडिया के स्‍टार्स और उनकी जिंदगी को कैसे देखती है, यह इसी का प्रतिबिंब है। ज़िंदगी में हम जिन कहानियों को दिखाते हैं, उनमें सोशल लेंस के माध्‍यम से देखे जाने वाले विचारोत्‍तेजक कंटेंट पर मजबूत फोकस होता है। हमें अपने दर्शकों के लिए ऐसी ही एक और कहानी लाकर गर्व महसूस हो रहा है।”
चैनल नंबर 154 और डिश टीवी एवं डी2एच पर चैनल नंबर 117 पर जायें
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here