अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर । जिले की सबसे पुरानी पडरौना नगरपालिका के विस्तार होने के बाद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चहुँमुखी विकास को लेकर नपाध्यक्ष विनय जायसवाल सूबे के मुखिया के योगी आदित्यनाथ से मिले। इस दौरान नपाध्यक्ष अपने चार वर्षों के विकास कार्यों व प्रस्तावित परियोजनाओं पर चर्चा की। साथ ही इसके अध्यक्ष ने अपने चार वर्षों की उपलब्धियों की बुकलेट मुख्यमंत्री भेट किया।
मुख्यमंत्री को भेट किये गये बुकलेट मे पडरौना नगर पालिका क्षेत्र मे किये विकास कार्य जैसे नए छठ घाट, रिवर फ्रंट, किड्स पार्क, खिरकिया मुक्तिधाम, ओपन जिम, जल निकासी के लिए निर्माण कराये गये बड़े नाले और सड़कों के निर्माण सहित नगरपालिका क्षेत्र सर्वांगीण विकास का लेखा-जोखा अंकित है।
नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया की तमाम प्रस्ताव को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री शीघ्र ही धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही नपा द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं जैसे रोटी बैंक, निःशुल्क पथिक वाहन, कूएँ का जीर्णोद्धार, नगरपालिका आपके द्वार योजना, निःशुल्क एम्बुलेंस योजना, पुस्तकालय, मृतक आश्रित सहायता योजना, आत्मनिर्भर महिला सशक्तिकरण आदि योजनाओं के अलावा नगर की साफसफाई और प्रकाश व्यवस्था पर सूबे की मुखिया ने विशेष प्रसन्नता भी जाहिर की है। सड़क निर्माण को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लगभग प्रमुख सड़कें तैयार हो चुकी हैं और अगले माह तक नगर की सभी बची सड़कें भी बनकर तैयार हो जाएंगी जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य शुरू हो चुका है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शासन द्वारा नए डीपीआर से सम्बंधित धन के आवंटन के साथ ही उक्त योजनाओं पर युद्ध स्तर से कार्य शुरू कर दिया जाएगा और पडरौना नगर पालिका पूरे प्रदेश में एक आदर्श नगरपालिका के रूप में साबित होगी।
Also read