अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर के धनौरा गांव के भैरवापुर मंदिर परिसर में देहदानी स्वर्गीय प्रभु देवी की पुण्यतिथि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के द्वारा मनाई गई बता दें कि इस दौरान जिला पंचायत सदस्य हौसला प्रसाद समेत दर्जनों किसान नेता पहुंचे वही प्रभु देवी की तस्वीर पर फूल समर्पित करते हुए वृक्षारोपण किया, किसान नेताओं ने कहा कि देहदान करना सबसे बड़ा दान है देहदान करने से एमबीबीएस करने वाले विद्यार्थियों को काफी ज्यादा सहायता मिलती है इसके अलावा पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है हौसला प्रसाद किसान नेता ने कहा कि अगर ससुराल जाते हो तो मिठाई लेकर जाते हो साथ में एक हरा पेड़ लेकर जाओ पेड़ लगाओ तभी वृक्षारोपण हो पाएगा . इसके अलावा ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण करने से पर्यावरण दूषित नहीं होता है पर्यावरण सुरक्षित रहता है. इसके अलावा सभी लोग रक्तदान करें उन्होंने बताया कि अब तक करीब हम 24 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा घर के 4 सदस्य दे देहदान कर चुके हैं। जिला उपाध्यक्ष लायक राम ने कहा कि प्रभु देवी देहदान करके एक मिसाल कायम किया है इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में लायक राम ग्राम प्रधान विजय कुमार बृजेश राम मदन रावत राज्यपाल मुन्नालाल गुरदयाल धनपाल समेत कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
Also read