अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। आजमगढ़ में भाजपा चुनाव के प्रति कितनी गंभीर है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह दिन पे दिन छोटी-छोटी कड़ी को भी अपने दल में शामिल कर उनको सम्मान दे रही जिसके बदले में आजमगढ़ के स्थानीय बाहुबली नेता भाजपा को भारी मतों से जिताने का दम भर रहे हैं कुछ ऐसा ही उदाहरण आज देखने को मिला जिसमें लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी व भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को एमएलसी यशवंत सिंह का साथ मिल गया है, बुधवार को जहानागंज (रामपुर) स्थित चंद्रशेखर ट्रस्ट पर निरहुआ की मौजूदगी में यसवंत सिंह ने ऐलान किया कि निरहुआ को जिताने के लिए पूरी ताकत
लगाएंगे, यसवंत सिंह ने अपने समर्थकों को निरहुआ के साथ जुट जाने का भी अपील की । सबसे पहले एमएलसी यशवंत सिंह व भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया । भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि एमएलसी यशवंत सिंह हमारे गुरु हैं । जब भी हमारे गुरु यशवंत सिंह ने हमें याद किया हम हमेशा हाजिर होते रहते हैं । कहा कि बिना गुरु के आशीर्वाद के चुनाव नहीं जीता जा सकता, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि एमएलसी यशवंत सिंह का साथ मिल जाने से हमें नई उर्जा मिली है । वहीं एमएलसी यशवंत सिंह ने अपने हजारों समर्थकों के सामने कहा की राष्ट्रवादी ताकत के प्रतीक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी हैं, उसी प्रकार आजमगढ़ की जनता स्वाधीनता की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई और हमेशा लोकतंत्र की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाती है । कहा कि जनता ने देश और प्रदेश में अलगाववादी ताकतों को जिस तरह से नकार दिया, उसी तरह से आजमगढ़ की जनता अलगाववादी ताकतों को नकारते हुए राष्ट्रवादी ताकत को अपनाने के कार्य करेगी, और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को भारी बहुमत से जिताने का भी कार्य करेगी । इस दौरान हजारों की संख्या में एमएलसी यशवंत सिंह के समर्थक मौजूद रहे ।