जनपद के 69 वी लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर पहुची पोलिंग पार्टियां

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

 

आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद में 69 वी लोकसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को होने वाली वोटिंग को लेकर आज पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य मतदान केंद्रों के लिए भेजी गईं। आज़मगढ़ जनपद के पांच विधानसभाओं के लिए तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की व्यवस्था की गई थी। पोलिंग पार्टियों के सकुशल रवानगी के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि 69 लोकसभा उप चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभाओं के पोलिंग पार्टियां तीन डिस्पेच स्थलों से रवाना हुई। उसके साथ पुलिस बल भी रवाना हुए। 2 विधानसभाओं के लिए आईटीआई एवं दो अन्य विधानसभाओं के लिए दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर और एक विधानसभा के लिए कोटवा से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। जो भी अपेक्षित कार्य है उसको पूरा कराया जा रहा था। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज खुद मौके में पहुंचकर पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इस दौरान प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टी स्टेशनों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपी ने बताया सभी पोलिंग पार्टियां स्टेशन पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है मानक के अनुरूप पुलिस बल लगाए गए हैं प्रत्येक थाने स्तर पर 7 से 8 क्लस्टर मोबाइल टीमें लगाई गई हैं। एक मोबाइल टीम 8 से 10 मतदान केंद्रों को कवर करेंगे ।लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर गुंडों और जिला बदर के घर कार्यवाही विभाग द्वारा कराई जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here