आठवां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की टाण्डा में रही धूम

0
86

 

अवधनामा संवाददाता

टाण्डा अम्बेडकरनगर आज का आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस टीएनपीजी महाविद्यालय टांडा के मैदान में एसडीएम टांडा दीपक वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महिलाओं तथा बच्चों सहित लगभग 1500 लोगों ने बढ़ -चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में एसडीएम टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा, बीडीओ टांडा तथा बसखारी, अधिशासी अधिकारी टांडा, अशरफपुर किछौछा तथा इल्तिफातगंज, नायब तहसीलदार टांडा सहयोग के साथ अपनी पूरी टीम के सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रशिक्षण पतंजलि योग समिति, टांडा के सुरेश बजाज, पवन जायसवाल तथा राजेश कुमार आदि द्वारा दिया गया। तहसील क्षेत्र के सम्मानित अधिवक्तागणों, पत्रकारों तथा सभी सम्मानित नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न स्कूल के बच्चों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री टांडा  तथा व्यापार मंडल, टांडा का भी सहयोग सराहनीय रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here