अवधनामा संवाददाता
अयोध्या।समाजवादी पार्टी की महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव ने अपने साथियों के साथ अपर आयुक्त प्रशासन जितेंद्र कुशवाहा जी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जनपद अयोध्या के गंजा गांव के पास स्थित राजश्री दशरथ राजकीय मेडिकल कॉलेज में शौचालय की बहुत ही बुरी हालत है वहां के शौचालय में दरवाजा नहीं है न पर्याप्त चिकित्सक, वार्ड बॉय, नर्स, दवाइयों आदि सभी प्रकार की अव्यवस्थाएं फैली है। सरकारी महिला जिलाअस्पताल में महिला चिकित्स की अत्यंत कमी होने के कारण महिलाओं का इलाज सुचारू रूप से नहीं हो पाता है, महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक द्वारा न होकर पुरुषचिकित्सक एवं वार्ड बॉय द्वारा किया जाता है, जो पूर्णतया नियमों के विपरीत है, जिस पर तत्काल कड़ी कार्यवाही एवं नियंत्रण किया जाना चाहिए ताकि महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे। श्रीमती यादव ने बताया की अस्पताल में जितनी भी जांच की मशीनें है वह सभी खराब पड़ी है जिनकी मरम्मत कराकर सुचारु रुप से चालू कराया जाए, जिला अस्पताल में दवाओं का अभाव है जिसकी व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि मरीजों को बाहर से दवा न खरीदना पड़े। आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो सुचारू रूप से वह अपना इलाज करा सके। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की कमी के कारण दूरदराज से आए हुए ग्रामीणों को अपने इलाज हेतु काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है चिकित्सक समय से स्वास्थ केंद्रों पर नहीं पहुंचते तथा दवाओं का भी अभाव है इन सभी समस्याओं को दूर किया जाए जिससे आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई समस्या न उठानी पडे। हमारी सरकार से मांग है कि स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे प्रदेश की जनता स्वस्थ रह सकें।कार्यक्रम में मौजूद रही महानगर महिला सचिव पूनम यादव, रीता राही, अंजू यादव, मंजू यादव, अंशिका यादव, साहिल अहमद, वसीम खान, भूपेंद्र, कलाम, करण यादव, अरुण यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read