आजमगढ़ सदा ही अखिलेश यादव के दिल में रहेगा – धर्मेंद्र यादव

0
78

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव न तो आजमगढ़ को छोड़ सकते हैं और न आजमगढ़ उनको छोड़ सकता है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने सदर विधानसभा में हेंगापुर ,छतवरा,खल्लोपुर,धरवारा आदि गांवो का भ्रमण करते समय कहीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मौजूद विपक्ष बन जनता की आवाज उठाने के लिए लोकसभा से आदरणीय अखिलेश यादव जी ने इस्तीफा दिया है, और तब उन्होंने मुझे आपकी सेवा में भेजा है। मैं अपनी क्षमता का उपयोग करके जितनी बेहतर से बेहतर आपकी सेवा करने का प्रयास करना होगा करूंगा,और मैं यह भी विश्वास दिलाना चाहता हु की न ही केवल क्षेत्र के लोगों के बेहतरी के लिए काम करूंगा बल्कि यहां के लोगों के मान- सम्मान -स्वाभिमान के लिए संघर्ष भी करना पड़ेगा तो करूंगा। दलित भाइयो से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके आशीर्वाद से संसद में पहुंचा तो दलित भाइयों आपके अन्याय और अत्यचार के खिलाफ बहुत मजबूती से सड़क पर लड़ना पड़ेगा तो सड़क पर लड़ने का काम करेंगे, औरअगर संसद में लड़ना पड़ेगा तो वहाँ भी सरकार की आंख में आंख डाल कर लड़ने का काम करँगा।उन्होंने कहा कि दलित समाज से लोग सिर्फ चुनाव तक ही लगाव रखते है, उसके बाद उस समाज का शोषण और अन्याय करते हैं ।नौकरियों में उनके आरक्षण से बेमानी करते हैं। सबको हक और सम्मान मिले यह बात भारतीय जनता पार्टी के लोग बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।ये लोग बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा रचित संविधान की आत्मा को हमेशा ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं, तमाम हथकंडे अपनाकर के मौलिक अधिकारों को खत्म करना चाह रहे हैं। इन सब बातों से हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमें जरा सा भी जानते होंगे उन्हें यह जरूर विश्वास होगा कि हम कितनी मजबूती से दलित और पिछड़े भाइयों अल्पसंख्यकों की लड़ाई को सदन में कितनी मजबूती से रखते हैं। आजमगढ़ के नौजवानों आपको यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सेना भर्ती में जो कानून बनाया गया हैऔर उसको लेकर के जो असंतोष फैला है, आपके आशीर्वाद से अगर संसद में पहुंचा तो उस कानून का तब तक विरोध करूंगा जब तक कि सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here