अवधनामा संवाददाता
योग दिवस के कार्यक्रम में समय की महत्वता पर दें विशेष ध्यान
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में 21 जून 2022 को जनपद में आयोजित होने वाले आठवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में तथा देश के सभी सरपंचों के सम्बोधन में योग के महत्व पर बल देते हुए उसको वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोडऩे के एक सशक्त माध्यम के रुप में रेखांकित किया गया है, जिसके दृष्टिगत आठवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2022) की थीम मानवता के लिए योग घोषित की गई है। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव-2022 के अवसर पर देश के 25 करोड़ लोगों को योग से जोड़े जाने का संकल्प लिया गया है, जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश से 3.5 करोड़ लोगों को जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी प्राप्ति हेतु 14 से 21 जून 2022 तक अमृत योग सप्ताह के तहत जनपद में कुल 02 लाख लोगों के द्वारा एक सप्ताह में योग किये जाने का लक्ष्य प्राप्त था, जिसमें से प्रतिदिन का लक्ष्य 6667 है तथा अब तक इस लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में कुल 114090 लोगों के द्वारा योग किया जा चुका है। 21 जून 2022 को पुलिस लाइन परिसर, तहसील, ब्लॉक, शिक्षण संस्थान एवं अन्य स्थलों पर आठवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत योग किया जाना है। जनपद में मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, अधिकारी एवं कर्मचारीगणों सहित अन्य लोगों को योग प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु 02 योग शिक्षक लगाये गए हैं तथा तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा यह सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आयोजित योग से सम्बंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, कार्यक्रम में समय की महत्वता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य नागरिक सुबह 06.30 बजे पुलिस लाइन परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अनिवार्य रुप से उपस्थित हों, इसके साथ ही तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में उपस्थित होकर योग प्रक्रिया को पूर्ण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.धीरेन्द्र कुमार बिजौरिया, डीपीओ नीरज सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।