अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राजकीय इण्टर कालेज आडीटोरियम में जनपद के 169 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चन्द्र शर्मा रहे। राज्य मंत्री ने कहा कि आज जनपद के 169 नवविवाहित जोड़ों का यहां पर मुख्यमंत्री की प्रेरणा से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कराया जा रहा है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को बधाई दिया तथा उनके अच्छे सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन है कि प्रदेश के गरीब परिवारों की विवाह योग्य कन्याएं धनाभाव के कारण अपने घरों में न बैठी रहें। सरकारी खर्च पर रीति-रिवाज के अनुसार उनका विवाह सम्पन्न हो जाए। आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम तथा मुस्लिम समाज के काजी द्वारा निकाह कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान नव दम्पतियों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उपहार भी भेंट किये गये। कार्यक्रम के दौरान मौजूद उपेन्द्र सिंह रावत सांसद, साकेन्द्र प्रताप वर्मा विधायक, दिनेश रावत विधायक, श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं गणमान्य व सम्भ्रान्तजन द्वारा नव विवाहित जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आर्शीवाद देते हुए विदाई दी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। विवाह समारोह में जनप्रतिनिधि, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, डीपीओ, परियोजना निदेशक, अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी तथा वर व वधु के परिवारिक जन मौजूद रहे।
Also read