मौजूदा परिस्थितियों में संयम व धैर्य से ले काम: फजलुर्रहमान

0
117

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि देश प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सभी लोगों को संयम व धैर्य से काम लेना होगा। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे की माहौल खराब होता हो तथा आपसी भाईचारें को बनाये रखे।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान आज पुल बंजारान पर आज स्थानीय लोगों की आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इससे पूर्व क्षेत्रवासियों ने सांसद हाजी फजलुर्रहमान का फूल माला व बुकें देकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि देश व प्रदेश में जिस प्रकार के हालात बन रहे हैं। सब लोगों को संयम व धैर्य से काम लेना है और किसी प्रकार की कोई ऐसी बात नहीं करनी है, जिससे कि माहौल खराब हो और हम सब से भाईचारा बनाकर रखना है। हिंदू मुस्लिम आपस में भाई हैं और हम सबको इस भाईचारे को बनाना है। क्योंकि देश में कानून सबको बराबर का अधिकार देता है इसलिए हमें शहर में भाईचारे व दोस्ती का माहौल बनाना है। इस दौरान सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने अलबेक रेस्टोरंेट का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शाहनवाज चांद, गुलजार अहमद, अनवार अहमद, मोहम्मद उस्मान, सैयद हसन, इमरान भूरा, मतलूब अहमद, आलिम बक्शी, खालिद एडवोकेट, आरिफ, सार्थक मित्तल, वैभव मित्तल, साबिर अली खान, फिरोज सैफी, मुकेश चौधरी के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here