रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की योजना बनाते पांच युवक दबोचे

0
68

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। अग्निपथ योजना के विरोध के रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की योजना बना रहे पांच युवकों को थाना कुतुबशेर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में थाना कुतुबशेर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही अग्निपथ स्कीम के विरोध में सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड की योजना बनाने वाले मन्नू उर्फ मैनपाल पुत्र इलमचन्द निवासी ग्राम उनाली, अर्जुन पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम उनाली थाना कुतुबशेर उम्र करीब 19 वर्ष, दीपक पुत्र इलमचन्द निवासी ग्राम उनाली थाना कुतुबशेर उम्र करीब 19 वर्ष, शुभम कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम नंगला खारी थाना कुतुबशेर उम्र करीब 24 वर्ष, दीपक पुत्र सतीश निवासी ग्राम नंगला खारी थाना कुतुबशेर उम्र करीब 19 वर्ष को गांव उनाली चौकी क्षेत्र मानकमऊ से गिरफ्तार किया गया। इनकी गतिविधियां व इनके बरामद मोबाइल फोन की बारीकी से जाँच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुतुबशेर पीयूष दीक्षित, स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह, उपनिरीक्षक रणपाल सिंह, हैड कांस्टेबल अरूण राणा, अंकुर अमरदीप, कांस्टेलब कमल कौशिक, विनित पंवार, सुमित कुमार, धमेन्द्र कुमार, विवेक कुमार, यतेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here