अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। बीते शुक्रवार की नमाज के बाद प्रयागराज मे जमकर पत्थरबाजी की गई। जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। लेकिन आज तस्वीर बदली नजर आई।
बहुत कम लोगो को जानकारी होगी कि प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय अपने पास बच्चों को देने के लिये चॉकलेट व टाफिया अपने पास रखते है। आज भी कामोंबेश ऐसा ही हुआ।अटाला क्षेत्र मे बेटियों ने एसएसपी समेत समस्त पुलिस बल का स्वागत किया। एसएसपी ने कहा शुक्रिया कहते हुए बेटियों को दी शाबाशी व आशीर्वाद दिया।
पिछले जुमा को जिस अटाला क्षेत्र में ईंट पत्थर चले थे। आज बिल्कुल माहौल बदला बदला सा था।। अटाला क्षेत्र में आज दो सगी बहनों सारा, हलीमा ने पुलिस बलों को पीने के लिए ठंडा पानी दिया।एसएसपी ने उन्हें अपना निजी नम्बर देते हुए कहा कि कोई बाहरी शरारती आदमी आए या दिखे तो तुरंत फ़ोन करना। मैं ख़ुद दल बल समेत आऊँगा पकड़ने आऊंगा ।
बीते एक हफ़्ते से लगातार एसएसपी, डीएम और उनका पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला दिन रात एक करते हुए पसीना बहाते हुए शांति व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने और क़ानून को हाथ में लेने वालों की गिरफ़्तारी में लगा हुआ है। हालाँकि लगातार यह ज़ोर है कि किसी निर्दोष व बेक़सूर की गिरफ़्तारी ना की जाए।