व्यापारियों ने काला टीका और काले वस्त्र पहन कर प्रदर्शन कर स्कूली शिक्षा के व्यापारीकरण और पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि का विरोध किया और इन मुद्दों पे प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन विधायक अमिताभ बाजपई को सौंपा
क़ानपुर महानगर। 3 अप्रैल।स्कूलों में शिक्षा के व्यापारीकरण और पेट्रोल और डीजल की इतिहासिक मूल्यवृद्धि से आक्रोशित व्यापारियों ने केंद्र सरकार की गलत शैक्षिक,व्यापरिक और आर्थिक नीतियों को इसका कारण बताते हुए आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक अमिताभ बाजपई को देते हुए इसे केंद्र सरकार की विफलता बताया।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने रविवार को पेट्रोल की कीमत 73.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की क़ीमत 64.58 रुपये प्रति लीटर किये जाने और पब्लिक स्कूलों द्वारा लाखों की फीस लेने के विरोध स्वरूप काले वस्त्र पहने और माथे पे काला टीका लगाया और पहले विधायक निवास के नीचे प्रदर्शन कर शिक्षा का बाज़ारीकरण रोको पेट्रोल डीजल के रेट वापिस लो पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ के नारे लगाए और फिर विधायक अमिताभ बाजपई को प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया की केंद्र सरकार को इस मुद्दे पे फौरन कार्यवाही करनी चाहिए और इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए की नियमित दर पे ही सबको शिक्षा मिले।महँगाई की मार झेल रहे भारत के लिए स्कूलों की यह डकैती किसी क्रूरता से कम नहीं।अगर ईद मामले में केंद्र सरकार शांत रहता है तो इसका मतलब यही निकलेगा की शायद केंद्र सरकार इस लूट से सहमत है।केंद्र सरकार को तत्काल शिक्षा नीति बनाते हुए स्कूल फ़ीस नियंत्रित करनी चाहिए और सरकारी स्कूलों का स्तर सुधरे इस बात पे ध्यान देना चाहिए।देश निर्माण के लिए सस्ती और बेहतर शिक्षा सबको मिलना सबसे आवश्यक है। पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि और केंद्र सरकार की इस गंभीर मुद्दे पे संवेदनहीनता से देश के व्यापारियों में आक्रोश है।छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों के व्यापार का सबसे बड़ा आधार पेट्रोल डीजल है और इनके मूल्य में जरा भी वृद्धि पूरे व्यापार के लिए झटका है।ज्ञापन में कहा गया की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि पूरे देश के साथ एक क्रूर मज़ाक है जबकि पूरे देश को जीएसटी प्रणाली में ला दिया गया है।ज्ञापन में कहा गया की पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाया जाए जिससे की देश के व्यापारियों और नागरिकों को राहत मिल सके। पेट्रोल डीजल को जीएसटी के तहत बेचकर असल दाम लेने की मांग करी गई।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अगर सरकार ने इन मुद्दों पे तत्काल कार्यवाही नहीं की तो संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा।विधायक अमिताभ बाजपई ने इन मुद्दों को अति गंभीर बताते हुए ज्ञापन को प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री तक तत्काल पहुंचाने का आश्वासन दिया।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता , महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी,उपाध्यक्ष उपेन्द्र दुबे,जितेंद्र सिंह संधू,कोषाध्यक्ष मनोज सोनी,उपाध्यक्ष बाबी सिंह,कानपुर नगर अध्यक्ष शुभम जेटली,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष नितिंन सिंह,आतम जीत सिंह,शब्बीर अन्सारी,ज़फ़र अहमद,अंकुर गुप्ता समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read