अवधनामा संवाददाता
सीओ बन झांसी में हुए स्थानान्तरित
सहारनपुर। थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम को पदोन्नत होकर पुलिस उपाधीक्षक के रूप में झांसी जिले में स्थानांतरण होने पर उनको भावभीनी विदाई दी गई, जिसमें थाना मंडी के समस्त स्टाफ ने फूल माला पहनाकर गुलदस्ता एवं उपहार देकर उनको सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई के समय स्टाफ की आंखें भर आई।
पुलिस उपाधीक्षक अवनीश गौतम ने कहा कि सहारनपुर जिले में उन्हें जो प्यार और स्नेह मिला है उसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे। सब इंस्पेक्टर लेडी सिंघम श्वेता शर्मा ने विदाई समारोह के दौरान भावुक होते हुए कहा कि पुलिस उपाधीक्षक अवनीश गौतम एक सफल, कर्तव्यनिष्ठ और खुशमिजाज पुलिस अधिकारी है। उन्होंने अपने कार्यकाल में जिस प्रकार परिश्रम व कर्मठता से दायित्व निर्वहन किया है इससे सीख लेनी चाहिए। उनकी कमी हमेशा हमारे बीच खलती रहेगी। नये थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने भी पुलिस उपाधीक्षक अवनीश गौतम को उपहार देकर सम्मानित किया और अपने थाने के समस्त स्टाफ को समझाते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन, स्थानांतरण की प्रक्रिया एक चक्के की तरह घूमते रहती है। इन सभी चक्र से सभी कर्मियों को एक बार गुजरना पड़ता है। इस प्रक्रिया से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी को आहत होने की जरूरत नहीं है। विदाई समारोह के दौरान मंडी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर श्वेता शर्मा, रोबिन राठी, संजय शर्मा, संदीप कुमार व सोनू राणा के साथ समस्त थाने का स्टाफ मौजूद रहा।