पार्षद बाहरी और शरारती तत्वों पर नजर रखे: डीएम

0
81

 

 

अवधनामा संवाददाता 

मुस्लिमों से अपने क्षेत्र की मस्जिदों मेें नमाज पढ़ने की अपील

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से अपील की है कि जुमे की नमाज अपने-अपने क्षे़त्रों की मस्जिदों में पढे़ और शहर में अमन चौन बनाये रखने में सहयोग करें। उन्होंने पार्षदों और सभी लोगों से बाहर से आने वाले लोगों और शरारती तत्वों पर भी नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर हमारा और आपका है, हम सबको मिल-जुलकर शांति बनाये रखते हुए इसे विकास की तरफ ले जाना है।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह नगर निगम में मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में जामा मस्जिद के आस-पास क्षेत्रों के पार्षदों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नुपूर शर्मा ने बयान दिल्ली में दिया है, जिस पर सम्बन्धित पार्टी ने उन्हंे पार्टी से निकाल भी दिया है और उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज हुई है। इसलिए नुपूर के बयान को लेकर सहारनपुर में प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन पिछली घटना से सबक लेकर आगामी अवसरों पर पूरी सतर्कता बरतेगा और कैमरों व सर्विलांस आदि के माध्यम से संवेदनशील स्थानों पर आने-जाने वाले एक-एक व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी।

मेयर संजीव वालिया ने कहा कि सहारनपुर गंगा-यमुनी संस्कृति का प्रतीक रहा है। सहारनपुर के हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे और साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल पूरे देश में दी जाती है। उन्होंने सभी पार्षदों से संवेदनशील अवसरों पर बाहरी तत्वों से सावधान रहने की अपील की और इस बात पर बल दिया कि पार्षदगण अपने-अपने वार्डों के लोगों को समझा बुझाकर अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शहर में यदि कोई अनहोनी होती है तो उसका परिणाम सबको भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहर के अमन चौन को बनाये रखने में पार्षदों की अहम भूमिका होती है। मेयर ने पार्षदों से अनुरोध किया कि यदि वह अपने क्षेत्र में कोई भी ऐसी गतिविधि देखें जिससे शहर की शान्ति भंग होने का खतरा हो तो तुरन्त प्रशासन को सूचित करे।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि भविष्य में महानगर में ऐसी कोई घटना ना हो, जिससे सहारनपुर पर कंलक लगे। उन्होंने मुस्लिम पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों की मस्जिदों से एलान करायें कि सभी नमाजी अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि शहर में अमन चौन कायम रखना सभी की जिम्मेदारी है और लोगों के बीच परस्पर सद्भाव बढ़ाने के लिए पार्षदों को अहम भूमिका निभानी होगी।

पार्षद शहजाद चौधरी, रिजवान अहमद, हाजी बहार अहमद, पार्षद प्रतिनिधि नदीम व नसीम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सभी मुस्लिम पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से परस्पर सद्भाव बनाये रखने और जुमे की नमाज अपने क्षेत्रों की मस्जिदों में ही पढ़ने के लिए उन्हें समझा रहे हैं और प्रेरित कर रहे हैं। पार्षद अभिषेक अरोड़ा उर्फ टिंकू ने सुझाव दिया कि सीएए के मुद्दे पर शान्ति बनाये रखने के लिए प्रत्येक पुलिस चौकी क्षेत्र में जिन कमेटियों का गठन किया गया था, उन्हें सक्रिय कर उनका सहयोग लिया जाये, इन कमेटियों में सभी वर्गों के लोग शामिल है। इसके अतिरिक्त पार्षद मनोज जैन, मुकेश गक्खड़, रमन चौधरी, कु. ज्योति अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि महमूद, ज्योति सहगल व नितिन सिंघल ने भी सुझाव दिये। सभी पार्षदों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि शहर में शान्ति बनाये रखने में वह पूरा सहयोग करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here