अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : प्रयागराज के पूर्व सैनिक नौसेना के कल्याण, समस्या समाधान एवं सम्मान कार्यशाला का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय दयानंद मार्ग प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिक नौसेना, वीर नारियों के बीच संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में कमांडर एम डी शर्मा सीआरएसओ नार्थ कमांड रेजिमेंटल सिस्टम ऑफिसर व सहयोगी एल ई एम पी योगेंद्र दिल्ली से आकर कार्यशाला चलाई जिसकी अध्यक्षता कैप्टन भारतेंद्र सिंह कंवर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी प्रयागराज ने किया संयोजन व व्यवस्था जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय स्टाफ व पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल आदि ने किया कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान भारत माता की जय तथा आए हुए लोगों के परिचय के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात कमांडर एमडी शर्मा ने नवल पूर्वसैनिकों के कल्याण संबंधी कई जानकारियां दिया तथा बताया कि कमांड रेजिमेंटल सिस्टम कार्यालय नई दिल्ली में है जहां से सभी नेवी पूर्व सैनिक वीर नारियों व उनके आश्रित परिवार जनों की समस्याओं का समाधान होता है जिसका संपर्क नंबर 9650 6939 80 है इससे आपकी सभी समस्याओं का समाधान होता रहेगा दिल्ली में ठहरने के लिए सहारा हॉस्पिटल वसंत कुंज नई दिल्ली में बनाया गया है वहां विधवाओं व वीर नारियों के रहने की अच्छी व्यवस्था है जिसका लाभ उठा सकते हैं तथा आगे उन्होंने कहा कि आप सभी इस देश व समाज के गौरवशाली नागरिक है आपका सम्मान करना आपको समस्या रहित रखना हमारी जिम्मेदारी व सौभाग्य है इसी क्रम में चार लोगों ने अपनी लिखित समस्या कमांडर महोदय को सौंपा जिसका निस्तारण किया गया तथा इस अवसर पर कमांडर ने दो वीर नारियों श्रीमती इंदु बाला श्रीवास्तव तथा उषा देवी को साल भेंट कर मंच से सम्मानित किया साथ ही नेवी वेटरन वरिष्ठ पूर्व सैनिक अलगूराम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे कैप्टन बीएस कंवर ने कहा कि हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा व हम हमेशा आपके स्वास्थ्य, कल्याण व मंगलमय जीवन की कामना करते हैं कहा बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में कमांडर एमडी शर्मा, कैप्टन बीएस कंवर, श्याम सुंदर सिंह पटेल, योगेंद्र ,अलगुराम, सुरेश चंद्र ,जीपी सोनी,बी डी ओझा ,राम सुंदर केसरी, प्रशांत श्रीवास्तव , इंदु बाला, श्रीमती उषा देवी ,जंग बहादुर ,विनोद कुमार ,एके तिवारी, राज सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, आसाराम ,मनोज पटेल, रमेश कुमार, वीएस पटेल ,के पाल ,यम के यादव ,आर पी सिंह आदि कई लोग शामिल रहे तथा अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व जलपान नाश्ता के साथ बड़े खुशनुमा माहौल में कार्यशाला संपन्न हुई जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा किया