अवधनामा संवाददाता
अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने की बात योगी से चल रही : आदित्य ठाकरे
रामलला व हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन
अयोध्या। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार की दोपहर अयोध्या पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले रामनगर स्थित इस्कान मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। उनके साथ बड़ी संख्या में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री, विधायक और शिवसेना सांसद संजय राउत भी मौजूद रहे। दर्शन पूजन करने के बाद ठाकरे ने इस्कान मंदिर में ही भोजन ग्रहण किया। यहां से वह हाईवे पर स्थित एक होटल के लिए रवाना हो गए। वह मीडिया से मुखातिब भी हुए और कहा अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है। 2018 में हमने रामनगरी से ही नारा दिया था कि पहले मंदिर फिर सरकार शिवसेना के नारे के बाद मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ था। अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर बन रहा मंदिर आज हम राम लला और हनुमान जी का दर्शन करेंगे राम लला से प्रार्थना करेंगे हमारे हाथों से लोगो की अच्छी सेवा हो अयोध्या में महाराष्ट्र सदन की जगह के लिए सीएम योगी से बात करेंगे चुनाव में हम जो कहते है, उसे पूरा करते है। अयोध्या हम राजनीति के लिए नही आये है अयोध्या में हम भक्त बनकर आये है अयोध्या के साधु संत हमारा स्वागत कर रहे है। राम के साथ अयोध्या के सभी लोगों से हमारा नाता है हम यहाँ इसलिए दर्शन करने आये है कि हमारे हाथों से अच्छी सेवा हो। आदित्य ठाकरे शाम को राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद देर शाम सरयू नदी के तट पर आयोजित महा आरती में हिस्सा लिया। दर्शन पूजन और सरयू महाआरती में उनके साथ महाराष्ट्र से आए मंत्री विधायक और शिव सेना ने भी भाग लिया। देर शाम वह लखनऊ के लिए रवाना हो गये।
Also read