सूरतगंज ने जीता फाइनल मैच, फतेहपुर धराशायी हुई

0
128
अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, (बाराबंकी): बरैया गांव के बाबापुरवा स्थित जीआईसी के सामने खेल मैदान में सोमवार की रात्रि लकी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया। जिले सहित गैर जनपद की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच सूरतगंज और फतेहपुर के मध्य खेला गया। इसमें सूरतगंज की टीम विजयी रही।
पहला मैच फतेहपुर लीमेज इलेवन व सूरतगंज बी टीम के मध्य खेला गया।  सूरतगंज टीम ने 55 रन बनाए, जीत के उद्देश्य से उतरी फतेहपुर टीम इस मैच को ड्रा ही कर सकी। इस मैच में सद्दीपुर, रामनगर,रायसेनपुर, जिगनी बाराबंकी, फतेहपुर व लखनऊ आदि  सोलह टीमों ने प्रतिभाग किया।इसके बाद फाइनल सूरतगंज की दानियाल इलेवन टीम और फतेहपुर की कांछि टीम के मध्य खेला गया। सूरतगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। लक्ष्य को हासिल करने उतरी फतेहपुर की टीम 44 रन ही बनाकर धराशायी हो गई।इस मैच ऑलराउंडर रही सूरतगंज टीम को कमेटी ने ट्राफी और 21 हजार रुपये का इनाम दिया गया। वही रनर रही फतेहपुर टीम को 11 हजार रुपये भी इनाम दिया गया।इस मौके पर कमेटी के उबैद, तलहा, मो. समी, इसरार, आजाद, मेंडिस व शादाब,मोहित सिंहआदि कमेटी के सदस्य और दर्शक भी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here