चेचक के प्रकोप से बच्ची की मौत
आधा दर्जन चपेट में गांव में दशहत
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प विभागीय टीम लीपा पोती में जुटी
मामला स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज सोंधी से 100 की मीटर दूरी का
खेतासराय (जौनपुर) नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज सोंधी से सटे हुए एक वार्ड में चेचक (Chicknpox) की चपेट में आने से एक दूधमुंही बच्ची की मौत होगई तथा
आधादर्जन बच्चे प्रकोप की चपेट में है जिससे गांव में दहशत है।
स्वास्थ्य मुहकमा की उदासीनता के चलते इस महामारी से लोग भयभीत है जब स्वास्थ्य केंद्र से सटे वार्ड में इतनी लापरवाही तो ग्रामीणांचलों में व्यवस्था भगवान भरोसे।
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read