अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। 86 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय शिविर के तीसरे दिन आज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के कमांडर ब्रिगेडियर स्नेहांशु घोष ने शिविर का निरीक्षण किया। सबसे पहले एनसीसी कैडेट्स ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया उसके बाद कमांडर ने कैडेट्स को संबोधित किया।
डेलमंड इंटरनेशनल स्कूल फतेहपुर छुटमलपुर में आयोजित शिविर में ब्रिगेडियर घोष ने कैडेट्स को देश सेवा करने तथा समाज की कुरीतियों को समाप्त करने की बात कही। शिविर में जहां एक और कैडेट्स ने फायरिंग का अभ्यास किया, वहीं दूसरी ओर उन्हें आपदा प्रबंधन विषय पर नागरिक सुरक्षा कोर की टीम ने प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के समय अपनाए जाने वाले विभिन्न उपायों के साथ साथ एनसीसी कैडेट्स के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय में जानकारी दी। कैंप कमांडेंट कर्नल आरके चौहान ने आज कैडेट्स को शिविर के दौरान सिखाई जा रही विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कैडेट्स को आज ग्रुप डिस्कशन( समूह चर्चा) आर्मी ड्रिल, हथियारों के रखरखाव का प्रशिक्षण भी दिया गया। कैंप एजुटेंट मेजर ब्रह्मपाल सिंह, मेजर डॉक्टर सुभाष चंद्र सागर, कैप्टन गौरव मिश्रा, केयरटेकर अंकित राणा, अनुज मलिक, सूबेदार दुर्गा सिंह, गुरमेल सिंह, सुखबीर सिंह, हवलदार भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरु प्रताप सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह, वरिष्ठ सहायक सोहेल अहमद व नवीन कुमार गुप्ता का सहयोग रहा।