सरकारी हैंडपंप बेकार होने से जनता परेशान

0
80

 

अवधनामा संवाददाता

 चुनावी रंजिश, बेकार पड़ा है सरकारी हैंडपंप, प्यासे लोग, लापरवाही करते अधिकारी
कोठी बाराबंकी। सरकारी हैंडपंप बेकार होने की वजह से जनता परेशान है इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से करने के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी से भी की गई लेकिन ग्राम पंचायत में बेकार पड़ा हैंड पंप आज तक नहीं बन पाया बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत मदारपुर रोशन जमा खाँ का है  इसी ग्राम पंचायत के तपापुर गांव के रहने वाले राजेश वर्मा के दरवाजे पर  सरकारी हैंड पंप पानी छोड़ने की वजह से बेकार पड़ा है , जिसकी मरम्मत करवाने के लिए करवाने के लिए ग्राम प्रधान ग्राम, विकास अधिकारी खंड विकास सिद्धौर अधिकारी, एडीओ पंचायत सिद्धौर,समेत अन्य से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सरकारी हैंडपंप चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान निर्मल वर्मा नहीं बनवा रहे हैं,इस संबंध में ग्राम प्रधान निर्मल वर्मा निवासी मोहदीनपुर से हमारे संवाददाता श्रवण चौहान उनका पक्ष जानने के लिए बात किया  तो उन्होंने बताया कि सरकारी हैंडपंप मेरे द्वारा नहीं बनवाया जाएगा उच्च अधिकारियों से आप संपर्क करें इस प्रकार की उदासीनता की वजह से आम जनमानस को काफी ज्यादा समस्याएं उत्पन्न हो रही है अब देखना यह बड़ी बात है कि यह कितनी जल्दी हैंडपंप मरम्मत होता है अगर नहीं होता है तो अगले अंकपत्र में अधिकारियों की लापरवाही भी प्रकाशित की जाएगी।।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here