अवधनामा संवाददाता
हरदोई बाईपास चौराहे पर पुलिस पिकेट के सामने फिर होने लगा अतिक्रमण
भावलखेड़ा। हरदोई बाईपास चौराहे पर 23 मई को चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान मखौल बन गया है। एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी तथा एसपी सिटी संजय कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवा दिया था। अभियान चले अभी 15 दिन ही बीते थे कि अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए फिर से चौराहे पर दुकानें सजा ली हैं। चौराहे पर फिर से अतिक्रमण होने के चलते जाम लगने लगा है।
23 मई को एसपी सिटी संजय कुमार एवं एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी हरदोई बाईपास चौराहे पहुंचे थे। उनके साथ थाना रामचंद्र मिशन पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने चौराहे से अतिक्रमण को हटवा दिया था। प्रशासनिक अफसरों ने चेतावनी दी थी कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। अभियान चले अभी 16 दिन ही बीते थे कि दोबारा अतिक्रमण हो गया है। हरदोई बाईपास चौराहे पर पुल के नीचे फिर से दुकानें सजने लगी हैं। इसके अलावा हरदोई रोड पर भी दुकानदारों ने सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। आई एम बात यह है कि एसपी सिटी ने थाना राम चंद्र मिशन पुलिस को अतिक्रमणकारियों पर निगाह रखते हुए अतिक्रमण होने की दशा में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद पुलिस पिकेट के सामने ही खुलेआम अतिक्रमण हो रहा है।
अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी। स्थानीय पुलिस को अतिक्रमण दोबारा ना हो इस संबंध में विशेष निर्देश जारी किए गए थे। यदि स्थानीय पुलिस के द्वारा इस संबंध में लापरवाही बरती गई है तो कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण फिर से नहीं होने दिया जाएगा।
Also read