प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर बोले निवेदन है कि सड़क छोड़कर दुकाने लगाएं

0
115

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध निर्माण अवैध अतिक्रमण को लेकर काफी ज्यादा सख्त है अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे रही है कि फैले हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाए इसी को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी में कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है  इसी क्रम में कोठी प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने दलबल के साथ  सड़कों के किनारे फैले अतिक्रमण को हटवाने का काम किया है.  बता दें कि करीब 1 सप्ताह पहले प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने कोठी कस्बे के मेन चौराहे पर फैले सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटवाया था इसके अलावा लगी बड़े व्यपारियो की टीन सेटों को हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन फैले अतिक्रमण को बृहस्पतिवार को फिर भारी पुलिस फोर्स के साथ हटवाया गया, इसके अलावा सड़कों के किनारे लगने वाली ठेले की दुकाने  जैसे कि फल सब्जी चाट मटर की दुकानों को एक निश्चित दूरी बताते हुए सड़क छोड़कर दुकाने लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने हमारे संवाददाता श्रवण चौहान से बातचीत करते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटवाया गया है कल्पना की जा सकती है कि अब सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट होगी इसके अलावा आने जाने वाले राहगीरों को आने जाने में समस्याएं उत्पन्न नही होएंगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here